संवाददाता बिजनौर | इनामपुरा में शॉर्ट सर्किट के चलते एक किराने की दुकान अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से दुकान रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के इनामपुरा का है, जहां गांव के रहने वाले नवीन कुमार ने गांव के मेन बाजार में किराने की दुकान सात आठ वर्षों से खोल रखी है। दुकान में आज अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। में आग की ऊंची ऊंची लपटें दूर तक दिखाई देने लगी। आग की सूचना पर आसपास के दर्जनों लोग मौके में पर पहुंचे और पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग तो बुझ गई लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो चुका था । दुकान स्वामी नवीन का कहना है कि वह दुकान पर छोटे बच्चे को बैठाकर कीसी जरूरी काम से मंडावर गये थे। इसी बीच दुकान में बीजली के मीटर की लाईन में फाल्ट हुआ और चिंगारी से दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सामान जल गया। पीड़ित पिछले दुकानदार का कहना है कि दुकान में रखा लगभग दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है।