मध्य प्रदेश के रतलाम में सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ विवादित पोस्ट को लेकर बुधवार देर रात जमकर बवाल हुआ. आक्रोशित लोग पुलिस हाट की चौकी पर जमा हो गए. विवादित पोस्ट करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने जमकर प्रदर्शन किया. बाद में बवाल बढ़ते देख दो थानों की पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद भीड़ को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रतलाम के टाटा नगर की एक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उसने एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तिमाल किया गया. जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ देखते ही देखते समुदाय विशेष के लोग भारी संख्या में हाठ की चौकी पहुंच गए. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोपी का घर बुलडोजर से गिराए जाने की मांग की.
तीन घंटे बाद शांत हुआ मामला
गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर करीब तीन घंटे तक धरना दिया. जिसके बाद तलाम एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगें सहित जिले के कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचे. शहर काजी भी मौके पर मौजूद थे. सभी ने भीड़ को समझाया. वहीं पुलिस ने बताया कि अज्ञात युवती के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी कोई भी हो उसे छोड़ा न हीं जाएगा. पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी |