प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह दिल्ली से अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान वह 14 जुलाई को फ्रांस के बास्तील दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रसिद्ध फ्रांसीसी अखबार लेस इकोस (Les Echos) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर उनका इंटरव्यू लिया।
