संस्कार उजाला जिला प्रभारी अमित शर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/जनपद के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोईया एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कटारिया के नेतृत्व में अपनी मांगों से संबन्धित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को सौंपा।
- बता दें कि एमडीएम योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के द्वारा अपनी निम्न मांगो जिसमें कार्यरत रसोइयों की सुरक्षा और उचित पारिश्रमिक भुगतान एवं रसोइयों की प्रतिवर्ष बदलने की प्रक्रिया समाप्ति, और वर्तमान में रसोइयों की चयन प्रक्रिया में पिछले वर्ष कार्यरत रसोइयों का चयन किया जाए। एवं कार्यरत रसोइयों के बच्चों को संबंधित विद्यालय में पढ़ने की अनिवार्यता समाप्त की जाए। और एमडीएम योजना को ठेकेदारी प्रथा से रोके जाने के साथ कार्यरत रसोइयों को देषु भावना से नहीं हटाया जाए। बढ़ती महंगाई के चलते प्रति माह ₹10000 मानदेय दिया जाए। और ₹500000 का बीमा किया जाए। जैसी अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोईया एकता संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोईया एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कटारिया, जिला अध्यक्ष ललिता देवी प्रदेश सचिव पिंकी देवी जिला महासचिव पुष्पा देवी सहित दर्जनों की संख्या में रसोईया कार्यकत्री उपस्थिति रही।