हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर/ सिंभावली केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा होटल विनायक पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए ड्रग इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी को सिंभावली केमिस्ट एसोसिएशन ने गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।ड्रग इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी ने सभी केमिस्ट एसोसिएशन टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मेडिकल स्टोर संचालक फार्मासिस्ट साफ-सफाई और दवाइयो के बिल एवं दस्तावेज पूर्ण रखें। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर आयोजित बैठक में स्वागत करने वालों केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष महिपाल चौधरी, सौरभ कंसल, गौरव प्रताप कश्यप, विशु अगरवाल, संजय कंसल,महेश कुमार, मोहित प्रजापति,नितिन प्रजापति,जीशान, मुस्तफा, मोहसिन, अरुण भारद्वाज, इमरान खिलेंनदर चौधरी,उमेश, मुफीद आदि उपस्थित रहे।
सिंभावली केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर को गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर किया जोरदार स्वागत
Facebook
Twitter
WhatsApp