November 21, 2024 11:56 am

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Home » Uncategorized » विदेश में जन्‍मा लेकिन पाकिस्‍तान के लिए खेला क्रिकेट, विराट कोहली को सर्वश्रेष्‍ठ बैटर बताकर हो चुका ट्रोल

विदेश में जन्‍मा लेकिन पाकिस्‍तान के लिए खेला क्रिकेट, विराट कोहली को सर्वश्रेष्‍ठ बैटर बताकर हो चुका ट्रोल

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्‍ली. क्रिकेट में ऐसे खिलाड़‍ियों की फेहरिस्‍त लंबी है जिन्‍होंने जिस देश में जन्‍म लिया, उससे अलग किसी दूसरे देश से क्रिकेट खेला. इंग्‍लैंड के एंड्रयू स्‍ट्रॉस, केविन पीटरसन और जोफ्रा आर्चर, ऑस्‍ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स, जिम्‍बाब्‍वे के एंडी फ्लावर, भारत के रॉबिन सिंह और पाकिस्‍तान के सिकंदर रजा, उस्‍मान ख्‍वाजा और इमरान ताहिर इसमें प्रमुख हैं.

ख्‍वाजा ने ऑस्‍ट्रेलिया, ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका और सिकंदर रजा ने जिम्‍बाब्‍वे के लिए क्रिकेट खेला. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो पैदा तो परदेस में हुआ लेकिन उसने पाकिस्‍तान (Pakistan cricket team) की ओर से क्रिकेट खेला.

इमाद वसीम का वेल्‍स में हुआ था जन्‍म
यह खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim), जिनका जन्‍म वेल्‍स में हुआ था. इमाद का जन्‍म वर्ष 1999 में वेल्‍स के स्‍वेंसी (Swansea) में हुआ. इमाद मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते थे लेकिन पाकिस्‍तान की अंडर-19 टीम की ओर से मिले ऑफर ने उनकी जिंदगी की दशा और दिशा बदल दी. वसीम अकरम की तरह बाएं हाथ से खेलने वाले इमाद तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन उनकी गेंदों में ज्‍यादा गति नहीं थी. लिहाजा उन्‍होंने स्पिन गेंदबाजी की ओर रुख किया. एक समय इमाद वनडे और टी20 में पाकिस्‍तान टीम के महत्‍वपूर्ण सदस्‍य रहे. टी20 वर्ल्‍डकप में भी वे खेले.

पाकिस्‍तान के लिए 55 वनडे, 66टी20 मैच खेले
इमाद ने 55 वनडे और 66 टी20 में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया.वनडे में उन्‍होंने 42.86 के औसत और 110.29 के स्‍ट्राइक रेट से 986 रन बनाने के अलावा 44.47 के औसत से 44 विकेट लिए. टी20 मैचों में उन्‍होंने 486 रन (औसत 15.18)बनाए और 21.78 के औसत से 65 विकेट हासिल किए.

इमाद वसीम का नाम पिछले वर्ष उस समय भी सुर्खियों में आया था जब टी20 वर्ल्‍डकप में भारत के विराट कोहली (Virat Kohli)की तारीफ करने पर पाकिस्‍तान में उन्‍हें ट्रोल किया गया था. इमाद ने विराट की तारीफ में ट्वीट करते हुए उन्हें ‘बेस्‍ट प्‍लेयर ऑन द प्‍लेनेट’ बताया था जो कुछ पाकिस्‍तानी फैंस को पसंद नहीं आया था.कुछ फैंस ने तो यहां तक लिखा था कि बाबर आजम से ईर्ष्‍या के कारण इमाद वसीम ने विराट कोहली के लिए ऐसा ट्वीट किया है.

Tags: Cricket news, Imad Wasim, Pakistan, Pakistan cricket, Sports news

Source link

Sanskar Ujala
Author: Sanskar Ujala

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग