आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर संसद परिसर में कौए ने हमला कर दिया। फोन पर बात कर रहे सांसद के सिर पर कौए ने आकर चोंच मारी और उड़ गया।
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर संसद परिसर में कौए ने हमला कर दिया। फोन पर बात कर रहे सांसद के सिर पर कौए ने आकर चोंच मारी और उड़ गया। इसकी तस्वीरें अब वायरल हो गईं हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पुरानी कहावत ‘झूठ बोले कौवा काटे’ से जोड़कर मजे लिए हैं। कुछ लोगों ने राघव की सलामती की उम्मीद जताई तो कुछ ने ‘अपशगुन’ भी बता डाला। हालांकि, राहत की बात यह है कि राघव को चोट नहीं आई।
झूठ बोले कौवा काटे ????
आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा ! pic.twitter.com/W5pPc3Ouab
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 26, 2023
दरअसल, यह घटना मंगलवार की है। राज्यसभा की कार्यवाहा में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले राघव चड्ढा फोन पर बात करने में व्यस्त थे। अचानक ऊपर से एक कौवा आया और उसने उनके सिर पर चोट मारने की कोशिश की। राघव अचानक चौंक गए और नीचे की तरफ झुक गए। कुछ सेकेंड्स में हुए इस पूरे घटनाक्रम को न्यूज एजेंसी पीटीआई के फोटोग्रफर ने कैमरे में कैद कर लिया। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी तस्वीर को शेयर करते हुए तंज कसा गया। बीजेपी ने कहा, ‘झूठ बोले कौवा काटे। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौए ने झूठे को काटा !’ अनुराग नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लोकतंत्र पर सीधा हमला। संसद परिसर में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को चोंच मार गया पारी कौवा । ‘