पाकिस्तान जाकर फातिमा बन गई अंजू से उसके पिता ने एक बार फिर संपर्क साधने की कोशिश की है। ग्वालियर में रहने वाले अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने बेटी को वॉयस मैसेज भेजा है।
राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान जाकर फातिमा बन गई अंजू से उसके पिता ने एक बार फिर संपर्क साधने की कोशिश की है। ग्वालियर में रहने वाले अंजू के पिता गया प्रसाद थॉम ने बेटी को वॉयस मैसेज भेजा है। अंजू हमारे लिए मर चुकी है, कह देने वाले पिता ने बेटी से आखिरी बार बात करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने अंजू को वॉयस मैसेज भेजकर संपर्क साधने को कहा है। हालांकि, फातिमा बनकर पाकिस्तान के नसरुल्ला से कथित तौर पर निकाह कर लेने वाली अंजू ने परिवार से संपर्क तोड़ लिया है।
वॉयस मैसेज में गया प्रसाद ने कहा, ‘अंजू मेरे से बात करो। हैलो अंजू एक बार मुझसे संपर्क करो। मैं बात करना चहता हूं तुमसे। आखिरी बार बात करना चाहता हूं।’ मैसेज भेजने के कई घंटे बाद तक अंजू ने पिता को कोई जवाब नहीं दिया है। गया प्रसाद ने भी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह बेटी से आखिरी बार क्या बात करना चाहते हैं। ऐसा क्या संदेश है जो वह अंजू को देना चाहते हैं।
इससे पहले गया प्रसाद ने अंजू की करतूत को शर्मनाक बताते हुए कहा था कि वह उनके लिए मर चुकी है। मीडिया के सामने अंजू से हर रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर चुके थॉमस ने कहा था कि आखिर वह ऐसी बेटी के पिता बने ही क्यों? उन्होंने इस बात पर दुख जाहिर किया था कि अंजू ने परिवार को धोखा दिया और बच्चों को छोड़कर चली गई। अंजू की बात करते हुए हर बार उनकी आंखें नम हो जाती हैं। उधर, भिवाड़ी में मौजूद अंजू के पति अरविंद भी कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि अंजू वापस आती है तो वह उसे स्वीकार नहीं करेंगे और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।
गौरतलब है कि यूपी में पैदा हुई अंजू अपने पति और दो बच्चों के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी। फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्ला से हो गई। पिछले दिनों अंजू पाकिस्तान का वीजा लेकर चुपचाप नसरुल्ला के पास चली गई। पाकिस्तानी मीडिया में पुलिस अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया कि अंजू ने इस्लाम अपना लिया है और अपना नाम फातिमा कर लिया है। नसरुल्ला से निकाह की बात भी सामने आई है।