संस्कार उजाला
जिला प्रभारी अमित शर्मा
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर के प्राचीन गंगा मंदिर पर द्वितीय गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भगवान गणेश की सात दिवसीय मूर्ति को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्थापित किया गया। जिसमें समस्त नगरवासी/समाज सेवी सम्मिलित रहे। पुजारी पण्डित प्रेम नारायण ने बताया की गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। सात दिवसीय मूर्ति स्थापित कर भगवान गणेश चतुर्थी मनाई जाती है।इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना करते हैं और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। यह पर्व गणेश उत्सव के दिनों की शुरुआत का भी प्रतीक है।भगवान गणेश अपने भक्तों की हर कष्ट से रक्षा करते हैं और हर कार्य के विघ्न और बाधाओं को दूर करते हैं। भगवान गणेश को बुद्धि के देवता माना जाता है और उनकी पूजा करने से बुद्धि तेज होती है। भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर प्राचीन गंगा मंदिर गढ़मुक्तेश्वर के समस्त समाजसेवी/नगरवासियों ने बड़े ही धूमधाम के साथ पर्व को मनाया।जिसमे उपस्थित मंदिर के पुजारी पंडित प्रेम नारायण,अमित शर्मा,निकुंज शर्मा,अनोखी शर्मा उर्फ(ताशु)लक्की कौशिक, हनी शर्मा, काशी शर्मा, तुषार शर्मा,वरुण कौशिक, वंश शर्मा,सोनू कौशिक,सुमित शर्मा(टेकू),गोल्डी कौशिक,तरुण ठाकुर, बबलू शर्मा,राहुल शर्मा , प्रशांत मलिक,सत्ते शर्मा,राज, क्रिश, देव,पर्व शर्मा,आदि मौजूद रहे।