November 24, 2024 4:49 pm

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Home » आस्था » अहमदाबाद में अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, 100 मरीजों को निकाला गया बाहर

अहमदाबाद में अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, 100 मरीजों को निकाला गया बाहर

Facebook
Twitter
WhatsApp

गुजरात:- के अहमदाबाद शहर में 10 मंजिला अस्पताल के बेसमेंट में रविवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 125 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आग लगने की बताई. वजह 

दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा था और इसके बेसमेंट में काफी सामान रखा था, जिसमें आग लगने की वजह से वहां बड़े पैमाने पर धुंआ फैल गया. चंपावत ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई. उन्होंने कहा, दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है. करीब 125 मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है. रास्थान अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है.

फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने आग लगने की घटना पर दी जानकारी

फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने बताया, राजस्थान अस्पताल दूसरे बेसमेंट में आग लग गई. हमें सुबह करीब 4:30 बजे फोन आया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बेसमेंट में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था. वहां कोई आग नहीं लगी है. हताहतों की संख्या की सूचना है, मरीजों को भी खाली करने के लिए कहा गया है। लगभग 20-25 फायर टेंडर मौके पर हैं.

महाराष्ट्र के ठाणे में बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

इधर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह परिवहन निगम की एक बस में आग लगने से उसमें सवार 50 यात्री बाल-बाल बचे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन टडवी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि ठाणे नगर परिवहन निगम (टीएमटी) की बस में सवार लगभग 50 यात्री नारपोली से चेंदानी कोलीवाड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े आठ बजे सेंट्रल मैदान के पास वाहन में आग लग गई. टडवी ने बताया कि बस में आग लगने की बात पता चलते ही चालक और खलासी ने तुरंत सभी यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला. टडवी के मुताबिक, घटना के बाद स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ दल मौके पर पहुंचा और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट हो सकती है.

Sanskar Ujala
Author: Sanskar Ujala

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग