February 8, 2025 3:37 pm

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Home » Uncategorized » सीएसआर से बन रही सड़क 2 वर्ष में भी नहीं हुई पूरी

सीएसआर से बन रही सड़क 2 वर्ष में भी नहीं हुई पूरी

Facebook
Twitter
WhatsApp

नाराज ग्रामीणों ने तहसील दिवस में आए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

संस्कार उजाला

सोनभद्र | ग्रामीणों ने ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा ओबरा ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला खैरटिया मे पिछले दो वर्षों से कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत चल रहे सड़क निर्माण में और नियमितताओं के विरोध में ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा तहसील दिवस के दौरान सौपे गए पत्र में उल्लेख किया गया कि ओम चौराहे से पश्चिम प्राइमरी पाठशाला से होते हुए नदी तक की सड़क का मरम्मत कार्य पिछले दो वर्ष से अधूरा पड़ा है इन दो वर्षों में केवल 50 मीटर सड़क पर केवल सोलिंग पत्थर बिछा कर छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह सड़क का ठेका मरम्मत के लिए है या नए सिरे से निर्माण के लिए ठेकेदार ने सड़क में सोलिंग पत्थर डालकर कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उक्त सड़क निर्माण का जांच कर कर उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण व मरम्मत पूर्ण हो सके और ग्रामीणों को राहत मिल सके इस दौरान एडवोकेट उमेश चंद शुक्ला, दुर्गा सिंह गौड़, सुशील प्रजापति, फूलचंद जायसवाल पप्पू अशोक जायसवाल कौशल पांडे जगमोहन प्रियांशु रोहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Sanskar Ujala
Author: Sanskar Ujala

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग