संस्कार उजाला
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली पुलिस ने कम ब्याज पर लोन दिलाने एवं फाइल चार्ज के नाम पर कम राशि का चेक लेकर मैजिक पेन से चेक में एडिटिंग कर सीधे-साधे भोले भाले व्यापारियों को अपनी ठगी का शिकार बने वाले गिरोह के दो सदस्यों को को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
विदित रहे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के हरोड़ा मोड स्थित प्लाइवुड हार्डवेयर व्यापारी अकरम ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी तहरीर में उल्लेख किया था। की 12 अगस्त को उसके पास दो व्यक्ति आए और उन्होंने कम ब्याज पर लोन दिलाने की बात कही तो व्यापारी अकरम ने इनकी बातों में आकर लोन लेने की सहमति जताई। दोनों लोगों ने लोन दिलाने का फॉर्म भरकर व्यापारी की फर्म के पेपर आइटीआर संबंधित सभी दस्तावेज लेते हुए प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत पीड़ित व्यापारी से 249 रुपए का चेक फाइल चार्ज के नाम पर लेकर चले गए। 13 अगस्त को व्यापारी के मोबाइल पर व्यापारी के अकाउंट से 290000 रुपए निकलने का मैसेज आया तो व्यापारी के होश उड़ गए। वह तत्काल आईडीबीआई बैंक पहुंचा। और मामले की जानकारी करने पर पता चला कि एक व्यक्ति आनंद पांडे नाम के आधार कार्ड की अपनी आईडी लगाकर चेक में एडिटिंग पैसे निकाल कर ले गया। पीड़ित व्यापारी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और कानूनी कार्यवाही की मांग की। जिस पर सिंभावली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए। पीयूष शुक्ला निवासी गांव मितरौलिया तालुका थाना वासढीह जिला बलिया, अमर सिंह निवासी हल्ला फॉर्म डांडी बहाव रीवा थाना नैनी प्रयागराज को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक मैजिक पेन, पासबुक, चेक बुक, आईडी आधार कार्ड, लोन देने के खाली फॉर्म,₹1500 की नगदी बरामद की है। वहीं पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह सीधे-साधे भोले भाले लोगों को अपने जंगल में फंसा कर कम ब्याज पर लोन देने के लिए फॉर्म भरकर अपनी मैजिक पेन से चेक भरवा कर ले लेते हैं। और मैजिक पेन से भरे हुए चेक को अग्नि के पास ले जाने पर लिखी हुई राशि चेक पर मिट जाती है। और फिर उसमें अकाउंट चेक कर राशि भर के उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं। इसी तरह से पीड़ित व्यापारी अकरम के साथ भी इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
