नागपुर की महिला भाजपा नेता जबलपुर से लापता हो गई हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। 1 अगस्त को हिना जबलपुर अपने पति अमित साहू से मिलने आई थीं।
नागपुर की भाजपा नेत्री हिना खान उर्फ सना गोरा जबलपुर के बाजार थाना क्षेत्र से लापता हो गई है। मंगलवार को परिजनों ने नागपुर पुलिस और गोरा बाजार थाना पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त को हिना उर्फ सना खान नागपुर से जबलपुर आई थीं। वो गोरा बाजार थाना क्षेत्र के अमित उर्फ पप्पू साहू के फ्लैट में रुकी थी। पुलिस में शिकायत होने के बाद नागपुर पुलिस और गोरा बाजार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में अमित साहू के ढ़ाबा कर्मचारियों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात परिजनों ने जबलपुर पुलिस में इसकी शिकायत करते हुए हत्या के आशंका जताई है। जानकारी अनुसार नागपुर के मानकापुर की रहने वाली सना खान ने 6 माह पहले अमित साहू उर्फ पप्पू से शादी की थी। अमित कुशवाह जबलपुर के बिलहरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और ढ़ाबा चलाता है। हिना 1 अगस्त को अपनी मां को बताकर जबलपुर पहुची थी ओर यंहा अगले दिन अपने रिश्तेदार इमरान से बात की थी। उसने अमित द्वारा मारपीट करने की बात बताई थी। मंगलवार को सना खान के भाई और परिजन ने सना खान से संपर्क करना चाहा लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद परिजन गोरा थाने पहुंचे और उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित साहू आदतन अपराधी है और हत्या के मामले में अभी जमानत पर है। कटंगी थाना क्षेत्र में उसका ढाबा है जिसकी आड़ में वह अवैध शराब का कारोबार भी करता है। सन 2011-12 मैं हत्या के मामले में भी वह फरार था और जेल जाने के बाद जमानत पर बाहर आया था। सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि सना खान के परिजन थाने पहुंचे थे जहां उन्होंने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने नागपुर के थाने में भी गुमशुदगी की शिकायत की है। गोरा थाने पुलिस को कुछ सीसीटीवी मिले हैं जिनके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं अमित साह को भी तलाशा जा रहा है।