गाजियाबाद। तेजी से बढ़ रहे टमाटर के भाव सुनकर लोगों का चेहरा हैरानी और परेशानी से लाल हो रहा है। कीमतों का ग्राफ रोज ऊपर की तरफ जा रहा है।
बृहस्पतिवार को पॉश कालोनियों में 250 रुपये प्रति किलो तक में बेचा गया। मालीवाड़ा सब्जी मंडी में फुटकर मूल्य 200 रुपये रहा जबकि पांच दिन पहले तक यह 150 से 160 रुपये था। साहिबाबाद की जिस थोक मंडी से फुटकर व्यापारी सब्जी लाते हैं, वहां भी रेट 130 तक चला गया है।मंडी निरीक्षक केआर वर्मा ने बताया कि साहिबाबाद सब्जी मंडी में इंदौर, हिमाचल, शिमला और बंगलूरू से टमाटर की आवक होती है। पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से फिलहाल सिर्फ शिमला से ही टमाटर आ रहा है। आवक घटने के साथ बारिश में भीग जाने से गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। मोदीनगर फल एवं सब्जी मंडी यूनियन के अध्यक्ष जोगेश नेहरा ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में यातायात सामान्य हो जाने पर ही राहत मिल पाएगी।70 रुपये में घटिया टमाटर साहिबाबाद सब्जी मंडी में मंडी समिति ने सस्ते टमाटर का काउंटर लगाया है। इस पर भाव 70 रुपये प्रति किलो है लेकिन गुणवत्ता बहुत खराब है। इसलिए, इसे खरीदार कम ही मिल रहे हैं। बृहस्पतिवार को सिर्फ 100 किलो ही बिक पाया। इससे पहले एक दिन में 450 किलो तक बेचा गया। एक ग्राहक को एक किलो ही टमाटर दिया जा रहा है। उसका नाम-पता रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। दो पुलिसवाले निगरानी में लगाए गए हैं।इतने भाव पहली बार साहिबाबाद मंडी के आढ़ती सतवीर चौहान और रामपाल ने बताया कि टमाटर के थोक में भाव 130 रुपये किलो तक पहली बार पहुंचे हैं। 2017 में बारिश के मौसम में 100 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। बारिश के दौरान 20 से 30 फीसदी तक कीमतें बढ़ती हैं। इस बार दोगुनी से ज्यादा हो गई हैं।