संस्कार उजाला
रामगढ सोनभद्र । पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में चतरा ब्लाक परिसर के अंदर से खड़े ट्रैक्टर से चोरों ने बैटरी को ही साफ कर लिया जानकारी के अनुसार चतरा ब्लाक कार्यालय के ठीक सामने गणेश इंटर प्राइजेज बिल्डिंग मटैरियल की दुकान है दुकान मालिक अपना ट्रैक्टर रोज की भांति टैंक्टर खड़ा करके मलिक अपने घर रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत लेडूआं गांव में चले गए सुबह जब मालिक ने ब्लाक कार्यालय के सामने आकर दुकान खोलकर ट्रैक्टर पर कुछ समान लोड करने के लिए स्टार्ट करने के लिए ड्राइवर को भेजा तो टैक्टर से बैटरी ही नदारत थी वाहन स्वामी ने जिसकी सूचना तुरंत 112 पर दी पुलिश ने आकर मौके का निरीक्षण की और चोरी के बारे म् वाहन स्वामी से जानकारी ली चतरा ब्लाक रोड के पास लगभग दर्जनों ट्रैक्टर रात को रोड के बगल में साइड पर ही खड़ा रहते हैं जिस तरह से चोरों ने चतरा ब्लाक कार्यालय कैंपस के अंदर से बैटरी चोरी करके ले गए हैं इससे जितने भी ट्रैक्टर मालिक हैं सभी के अंदर भय व्याप्त हुआ है सभी ट्रैक्टर मालिकों ने प्रशासन से मांग की है कि चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया जाए और इस तरह के चोरी पर रोक लगाया जाए जिससे आगे किसी दूसरे ट्रैक्टर से समान चोरी ना हो।