December 5, 2024 7:20 am

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Home » Uncategorized » AAP सांसद राघव चड्ढा के सिर पर कौआ बैठा:BJP का तंज- झूठ बोले कौआ काटे, राघव का पलटवार- कौआ मोती खाएगा

AAP सांसद राघव चड्ढा के सिर पर कौआ बैठा:BJP का तंज- झूठ बोले कौआ काटे, राघव का पलटवार- कौआ मोती खाएगा

Facebook
Twitter
WhatsApp
राघव के ट्वीट पर इमरान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘नहले पर दहला ।’ प्रकाश ने लिखा, ‘सवाल तीखा था तो जवाब मजेदार ।’ बिटर लेमन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘इतना झूठ क्यों बोलते हो कि कौवे ने हमला कर दिया।’   

दरअसल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौआ चोंच मार गया। वे मानसून सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे थे। इस पूरी घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से कौवे ने उनके ऊपर हमला किया और वे उससे बचने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं।

राघव चड्ढा ने भी भाजपा के इस ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया

राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के मुखर सांसद हैं। मणिपुर के मुद्दे पर उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। आप सांसद राघव की यह तस्वीर 24 जुलाई की है। वह राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद फोन पर बात करते हुए आ रहे थे। इतने में उनके सिर के ऊपर कौआ आया और उन्हें चोंच मारने की कोशिश की। 

Sanskar Ujala
Author: Sanskar Ujala

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग